तालिबान ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक की कई सैन्य चौकियों को किया ध्वस्त

तालिबान ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक की कई सैन्य चौकियों को किया ध्वस्त

Taliban Attacks Pak Army Post: तालिबान ने 24 घंटों के भीतर ही पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक कामुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, तालिबान ने पाक सेना की कई सैन्य चौकियों पर गोलीबारी और बमबारी कर नष्ट कर दिया है। यह अफगानिस्तान में पाकिस्तान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक पर तालिबान ने सबक सिकाया है। तालिबान ने इस हमले के दौरान पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। इसके साथ ही देनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़पें भी हुई।

तालिबान ने पाकिस्तान को सिकाया सबक

इस हमले की जानकारी अफगानिस्तान में तालिबानी नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय ने दी है। पाकिस्तान के अशांत शहरों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले कर दिया। इस दौरान आठ लोगों की जान गई है। इसमें तीन बच्चें भी शामिल थे।

हवाई हमलों का लिया बदला

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमले के बाद कहा कि तालिबान के सीमा बलों ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी के हवाई हमलों का जवाब देते हुए भारी हथियारों के साथ फैबरिकेटेड सीमा रेखा के साथ पाक सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया। इसके अलावा  तालिबान ने कही कि अफगानिस्तान के डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्स किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं। तालिबान ने कहा कि हम हर परिस्थितियों में अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।

Leave a comment