Suresh Raina Retirement Update: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Suresh Raina Retirement Update: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

www.khabarfast.com

महेन्द्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी लिया संयास

मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं सुरेश रैना

रैना बोले- धोनी के साथ खेलना गर्व की बात

नई दिल्ली: 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. 15 अगस्त शनिवार के दिन भारतीय क्रिकेट के दो कोहिनूर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. बता दे कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाद मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.  

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने ट्वीट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने ट्वीट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे है. सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियरल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- यह आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा महेंद्र सिंह धोनी. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. शुक्रिया भारत..जय हिंद...

यूपी के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 768 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इनमें रैना के नाम 5 शतक दर्ज है. रैना ने ओडीआई क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 78 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी शामिल है. सुरेश रैना भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता रहा है और काम चलाऊ स्पिन गेंदबाजी करता था. साल 2005 में सुरेश रैना ने टीम इंडिया में पदार्पण किया था. मध्यक्रम में तेज तर्रार बल्लेबाजी के अलावा रैना अपनी धाकड़ फिल्डिंग के लिए जाना जाता था.

 

Leave a comment