SHARE MARKET: भारी उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट

SHARE MARKET: भारी उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट

नई दिल्लीग्लोबल मार्केट में सुस्ती से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, फाइनेशियल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी दिख रही है। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.81% टूटा है। सेंसेक्स 600 अंक गिकर 58,519 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 17,550 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।

वहीं FIIs ने गुरुवार को कैश में 2510 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 263 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में डिविस लैब, सन फार्मा, टाटा स्टील, आईटीसी, इंफी, सिप्ला, एचसीएल टेक, अपोलो अस्पताल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, अल्ट्रा सीमेंट, टीसीएस, ओएनजीसी, डॉ रेड्डी रहे। तो वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, ग्रासिम,आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यूपीएल, टाइटन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, रिलायंस रहे। 

ऐसा रहा है इस सप्ताह का हाल

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 337.06 अंक 0.57 फीसदी के नुकसान के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 88.55 अंक 0.50 फीसदी गिरकर 17,629.80 अंक पर रहा था। बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 262.96 अंक 0.44 फीसदी गिरकर 59,456.78 अंक पर और निफ्टी 97.90 अंक 0.55 फीसदी लुढ़ककर 17,718.35 अंक पर रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 578.51 अंक 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 59,719.74 अंक पर और निफ्टी 194 अंक 1.10 फीसदी मजबूत होकर 17,816.25 अंक पर बंद हुआ था। सप्ताह के पहले दिन सोमवार के कारोबार में उथल-पुथल के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी की थी। एक समय बाजार ठीक-ठाक गिरावट में था, लेकिन कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी मजबूत होकर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 91.40 अंक 0.52 फीसदी की बढ़त लेकर 17,622.25 अंक पर रहा था।

Leave a comment