Vijay Hazare Trophy: एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपा ऋतुराज का बल्ला, जड़ा एक और शानदार शतक

Vijay Hazare Trophy: एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपा ऋतुराज का बल्ला, जड़ा एक और शानदार शतक

नई दिल्लीविजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही हैं सीजनराज सिंगरवाड़।भारतीय टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में आतंक जारी है।  महाराष्ट्र के कप्तान ने राष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शानदा शतक लगाया है। यह उनका इस टूर्नामेंट में चौथा शतक  है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डबल सेंचुरी जड़ी थी जबकि ,सेमीफाइनल में उनके बल्ले से शतक निकला था। 

आपको बता दे कि, IPLमें चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की मोर्चे से अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रन आउट होने से पहले उन्होंने फाइनल में 131 गेंदों पर 108 रन बनाए। 25 साल के इस उदीयमान खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट के 5 मैचों में 220.00 की औसत से कुल 660 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 रन रहा।

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऋतुराज टॉप पर पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन हैं जिन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कुल 830 रन बनाए। जगदीशन ने 5 शतक जड़े। 

Leave a comment