BCCI करेगा रोहित और विराट के भविष्य का फैसला, बस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहा इंतजार

BCCI करेगा रोहित और विराट के भविष्य का फैसला, बस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहा इंतजार

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह प्रभावित करने में असफल रहे। तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 31रन बनाए। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब भी उन पर भरोसा जताते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025के लिए उनकी कप्तानी बरकरार रखी है।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लेंगे संन्यास?

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी (19फरवरी से 9मार्च 2025) के बाद रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर चर्चा कर सकता है। बोर्ड चाहता है कि वह जल्द अपने करियर पर फैसला लें, जिससे टीम में बदलाव की प्रक्रिया आसान हो सके। दूसरी ओर, विराट कोहली को लेकर चयनकर्ता जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते।

टी20वर्ल्ड कप के बाद रोहित-विराट ने लिया था संन्यास

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024टी20वर्ल्ड कप जीतकर 11साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के बाद रोहित और विराट, दोनों ने टी20अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अप्रैल में रोहित 38साल के हो जाएंगे, जबकि विराट फिलहाल 36साल के हैं।

बीसीसीआई की नजर नए कप्तान पर

अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027में होगा, तब तक रोहित 40साल के हो जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई नए कप्तान की खोज में जुट गया है। शुभमन गिल वर्तमान में वनडे टीम के उपकप्तान हैं और उन्हें भविष्य के लीडर के रूप में देखा जा रहा है।

विराट के फॉर्म पर भी रहेगी नजर

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को लेकर चयनकर्ता अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 23.75की औसत से 190रन बनाए। हालांकि, वह निरंतरता नहीं दिखा सके। सूत्रों के अनुसार, "जहां तक विराट का सवाल है, चयनकर्ता उनके टेस्ट प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके खेल को लेकर कोई चिंता नहीं है।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं और बीसीसीआई की कप्तानी योजना किस दिशा में जाती है।

Leave a comment