
Champions Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का नया अध्याय जल्द ही शुरू होने जा रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025की शुरुआत 19फरवरी से होगी, जिसमें मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी के साथ दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास होगा, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी, जो इस बार दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं।
बता दें कि,विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000रन पूरे करने से महज 37रन दूर हैं। अब तक केवल सचिन तेंदुलकर (18,426रन) और कुमार संगकारा (14,234रन) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। तेंदुलकर ने यह आंकड़ा 350पारियों में जबकि संगकारा ने 378पारियों में छुआ था। कोहली 285पारियों में 13,963रन बना चुके हैं और यदि वे इस टूर्नामेंट में सिर्फ 37रन और जोड़ लेते हैं, तो वे इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो जाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
कोहली के पास चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका है। इस समय यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (791रन, 17मैच) के नाम है। यदि कोहली इस टूर्नामेंट में 263रन और बना लेते हैं, तो वे यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। गेल ने टूर्नामेंट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था, जबकि कोहली के नाम पांच अर्धशतक दर्ज हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में कोहली का शानदार प्रदर्शन
अब तक कोहली ने 13मैचों में 88.16की औसत और 92.32की स्ट्राइक रेट से 529रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96रन है, जो उन्होंने 2017के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इस बार भारतीय टीम को उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत के लिए खिताब जीतने की जिम्मेदारी
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। उनकी शानदार फॉर्म और अनुभव टीम इंडिया के लिए जीत की राह बना सकते हैं। भारत को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करने के लिए बेहतरीन टीम वर्क और कोहली जैसे दिग्गजों के दमदार प्रदर्शन की जरूरत होगी।
कोहली के लिए यह टूर्नामेंट न केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने का अवसर है, बल्कि भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी जिताने का भी सुनहरा मौका है। अब देखना होगा कि वह इस बड़े मंच पर किस तरह अपनी छाप छोड़ते हैं।
Leave a comment