
Smriti Irani New Television Show: याद हैं न वो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" की तुलसी विरानी, जिसने भारतीय टेलीविजन पर डेली सोप और सास-बहू के ड्रामे को लोकप्रिय बना दिया। अब 25साल बाद, स्मृति ईरानी अपने इस आइकॉनिक किरदार के साथ छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं। एकता कपूर का कल्ट क्लासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29जुलाई 2025से स्टार प्लस पर रात 10:30बजे प्रसारित होगा। स्मृति का तुलसी के रूप में पहला लुक, जिसमें वे साड़ी में तुलसी के पौधे को पानी देती दिखीं, ने फैंस की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। प्रोमो में उनकी आवाज, "जरूर आऊंगी, क्योंकि 25सालों का रिश्ता जो है," दर्शकों के दिलों को छू रही है। यह शो न केवल पुरानी यादें ताजा करेगा, बल्कि नई कहानी के साथ फिर से हर घर का हिस्सा बनेगा।
फीस में जबरदस्त उछाल
स्मृति ईरानी की इस वापसी ने उनकी फीस को लेकर भी सुर्खियां बटोरी हैं। साल 2000में पहले सीजन के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 1,800रुपये मिलते थे, लेकिन अब खबरों के अनुसार, वे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लिए हर एपिसोड 14लाख रुपये ले रही हैं। 150एपिसोड्स के इस शो से उनकी कुल कमाई 21करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह उछाल स्मृति की लोकप्रियता और तुलसी के किरदार की गहरी छाप को दर्शाता है। उनकी यह वापसी भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।
क्या है नया सीजन?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' विरानी परिवार की नई कहानी लेकर आएगा, जिसमें स्मृति के साथ अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी जैसे पुराने सितारे नजर आएंगे। कुछ नए चेहरों का भी समावेश होगा। यह शो स्टार प्लस के साथ-साथ जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा। प्रोमो में तुलसी की वापसी और पारिवारिक चर्चाओं ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
Leave a comment