Punjab Smart Phone Scheme: पंजाब में छात्रों को वितरित किए गए स्मार्ट फोन, चुनाव से पहले किया था वादा

Punjab Smart Phone Scheme: पंजाब में छात्रों को वितरित किए गए स्मार्ट फोन, चुनाव से पहले किया था वादा

www.khabarfast.com

पंजाब में छात्रों को वितरित किए स्मार्ट फोन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले किया था वादा

शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी सरकार- कैबिनेट मंत्री

संगरूरपंजाब में अलग-अलग शहरों में छात्रों को सरकार की ओर से स्मार्ट फोन वितरित किए गए. स्मार्ट फोन देने का सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले वादा किया था. आज इस वादे को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. संगरूर में कैबिनेट मंत्री विजेन्दर सिंघला ने स्मार्ट फोन का वितरण किया. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले जो सपना देखा था. आज वह पूरा हो रहा है.

बता दे कि, बुधवार को कैबिनेट मंत्री ने 20 छात्रों को स्मार्ट फोन देकर स्कीम की शुरूआत की. मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री का कहना है कि कोविड-19को देखते हुए सरकार ने आज स्मार्ट फोन देने का वादा पूरा किया. इससे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों की पढ़ाई कोरोना काल में प्रभावित नहीं होगी. कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में कक्षा 12वीं के कुल एक लाख 74हज़ार छात्र हैं. जिनमें 95हजार SC,36हजार 555 OBCऔर 42हज़ार जनरल वर्ग से है.

इन छात्रों में एक लाख 12हजार ग्रामीण क्षेत्र और 62हजार शहरी क्षेत्र से आते है. कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस साल के अंत तक हर बच्चे को स्मार्ट फोन दिया जाएगा. जिससे उनको स्मार्ट क्लास लगाने में कोई मुश्किल ना आए और बच्चों को पढ़ाई में कोई मुश्किल ना हो. वहीं, आगे मंत्री सिंघला ने बताया कि इस मोबाइल फोन में एक ऐप है. जिसमें पढ़ाई से संबंधित सभी ई-बुक लोडेड है.

कैबिनेट मंत्री का कहना है कि सीएम की इस उपयोगी स्कीम से छात्रों का विकास होगा. प्रदेश के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाएंगे. सरकार छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कटिबद्ध है. कैप्टन सरकार छात्रों के विकास के लिए आगे भी स्कीम लाती रहेगी. स्मार्ट फोन से छात्रों को बहुत लाभ होने जा रहा है.

Leave a comment