नकली बिल पर साइन फिर 77 लाख का चूना, पूर्व सेक्रेटरी ने अलिया भट्ट को फिल्मी स्टाइल में ठगा!

नकली बिल पर साइन फिर 77 लाख का चूना, पूर्व सेक्रेटरी ने अलिया भट्ट को फिल्मी स्टाइल में ठगा!

Fraud With Alia Bhatt: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आलिय भट्ट इस बार भारी-भरकम ठगी का शिकार हो गई हैं। उनके साथ ठगी करने वाला कोई नहीं बल्कि उनकी पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी है। अब ये मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद वेदिका को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में वेदिका को लेकर कई नए शॉकिंग खुलासे हुए हैं।

आलिया कैसे हो गईं ठगी का शिकार 

पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ। जब वेदिका ने एक इवेंट के बिलों के भुगतान के बहाने आलिया को एक इनवॉइस भेजा। जिसके बाद आलिया को शक हुआ और उन्होंने दिए गए बिल के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि वो वेदिका का एक दोस्त था। इसके बाद आलिया ने अपने बैंक खाते का ऑडिट करवाया। तब जाकर धोखाधड़ी का पता चला।

पुलिस ने बताया कि वेदिका ने प्रोडक्शन हाउस के नाम पर 4.36 लाख रुपए का सामान भी खरिदा और उसे अलग-अलग एड्रेस पर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि वेदिका ने 2.94 लाख रुपए के आईफोन और आईपैड भी खरीदे। 

आलिया से नकली बिल पर किया साइन 

मामले में इससे पहले पुलिस ने कहा था कि वेदिका कथित तौर पर नकली बिल तैयार कराती थी और उन पर आलिया के साइन करवा लेती थी। वह आलिया को बताती थी कि ये बिल ट्रैवल, इवेंट् और बैठकों में किए गए खर्चों के हैं। आलिया के बिल पर साइन करने के बाद वेदिका संबंधित भुगतान अपनी करीबी दोस्त को भेजती थी। जो पूरी जमा राशि उसके खाते में वापस ट्रांसफर कर देती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, वेदिका को पहले ही बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment