
Marriage of Bollywood actor Siddharth Malhotra and actress Kiara Advani : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की शादी की चर्चाएं हो रही है। बता दें कि शादी को लेकर दोनों चर्चा में बने हुए है और अब ये बात साफ भी हो गई है। यानी फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। दोनों एक-दूसरे के बनने के लिए तैयार है। आने वाली 5 फरवरी को कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके लिए कपल ने सारी तैयारियां कर ली है।
इस तारीख को शादी के बंधन में बधेंगे सिड-कियारा
दरअसल सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है। इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हो गई। सिड और कियारा दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे है। हालांकि दोनों ने कभी इस बात को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया था लेकिन अब वह इस रिश्ते को नया नाम देने जा रहे है। बताया जा रहा है कि कपल जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ में शादी रचाएंगे। वहीं शादी में ज्यादा लोगों को इंवाट किया है। केवल 100-150 लोग ही इस शादी मे शामिल होंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी में करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी जैसे मेहमान भी शामिल होंगे।
कपल ने मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस के लगभग 84 लग्जरी कमरों को बुक किया गया है। इसके अलावा गेस्ट के लिए 70 से ज्यादा गाड़ियां भी बुक की गई हैं, जिसमें मर्सिडीज, जगुआर से लेकर बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। वहीं कपल ने शाही शादी का जिम्मा मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा। करीब 40 लोग 4 फरवरी को मुम्बई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंच रहे हैं।
Leave a comment