संजय दत्त के 66वें बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने दी बधाई, शेयर की इमोशनल पोस्ट

संजय दत्त के 66वें बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने दी बधाई, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Sanjay Dutt 66th Happy Birthday:  संजय दत्त के 66वें जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा पर आग लगा दी। जब उन्होंने मुन्ना भाई के साथ दो किलर तस्वीरें ड्रॉप कीं और एक सुपर इमोशनल नोट लिखकर सबका दिल जीत लिया। कैप्शन में शिल्पा ने संजय को रॉकस्टार बुलाते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे। आपकी टैलेंट और एनर्जी हर रोल में फायर डालती है, और आपका कूल वाइब आपको लेजेंड बनाता है। ढेर सारा प्यार और हेल्थ।” फैंस इस पोस्ट पर टोटल फिदा हैं, और कमेंट सेक्शन में खुब प्यार लुटा रहें हैं। ये दोस्ती और केमिस्ट्री तो ‘केडी द डेविल’ में स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है।

केडी द डेविल’ का स्वैग, स्टार्स का तगड़ा लाइनअप

‘केडी: द डेविल’ एक नेक्स्ट-लेवल एक्शन ड्रामा है, जिसे डायरेक्टर प्रेम ने बनाया है और वेंकट के. नारायण ने प्रोड्यूस किया है। इस मूवी में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं, और उनके साथ संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानाय्या और नोरा फतेही जैसे स्टार्स स्क्रीन पर तहलका मचाएंगे। म्यूजिक? वो भी अर्जुन जन्या का फुल-ऑन बेंजर है! ये फिल्म तो टोटल मसाला पैकेज है, और संजय-शिल्पा की जोड़ी इसे एपिक बनाने वाली है। फैंस अभी से हाइप्ड हैं।

संजय का वर्कफ्रंट: बैक-टू-बैक धमाके

संजय दत्त का स्वैग तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा! ‘केडी’ के अलावा वो ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ एक्शन मोड में दिखेंगे। फिर है मल्टी-स्टारर कॉमेडी ‘वेलकम टू द जंगल’, जो फुल-ऑन हंसी का डोज देगी। ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के साथ उनका लुक पहले ही फैंस को क्रेजी कर चुका है। और हां, ‘द राजा साब’ में वो प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। संजय दत्त का गेम तो टोटल फायर है, ब्रो।

Leave a comment