Pathaan Day 1 Box Office Collection: पहले दिन की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, यूं ही बॉलीवुड किंग नहीं कहलाते शाहरुख

Pathaan day 1 worldwide Box Office Collection: चार साल बाद शाहरुख खान ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। 25 जनवरी को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पठान' दुनियाभर के कई देशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है। वहीं फिल्म की पहले दिन की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए हैं।
100 करोड़ हुई पहले दिन की Collection
पठान ने पहले दिन भारत में 54 करोड़ के शानदार आंकड़े के साथ ओपनिंग की। जिसके बाद पठान इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है। वर्ल्डवाइड पर भी पठान ने पहले दिन ग्रैंड ओपनिंग की है। आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 100 करोड़ की कमाई कर दी है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर पठान के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग की है। इस फिल्म से यूएई और सिंगापुर में शाहरुख खान का नंबर 1 डेब्यू हुआ है। पठान ने ओपनिंग डे न्यूजीलैंड में $110,000, ऑस्ट्रेलिया में $600K और USA में बुधवार दोपहर तक $1 Million कमा लिए थे।
‘पठान’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। इस फिल्म के टिकट की सबसे ज्यादा बिक्री हिंदी और तेलुगु वर्जन में हुई है। वहीं फिल्म विदेश में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई करीब 24 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ‘पठान’ देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है। इससे पहले सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकटें बेचने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी थी।
Leave a comment