Sero Surveillance In Haryana: यमुनानगर में अब शुरू होगा सीरो सर्विलांस, एंटी बॉडीज लोगों की करेगा पहचान

Sero Surveillance In Haryana: यमुनानगर में अब शुरू होगा सीरो सर्विलांस, एंटी बॉडीज लोगों की करेगा पहचान

www.khabarfast.com

यमुनानगर में सीरो सर्विलांस शुरू

स्वास्थ्य विभाग ने की शुरूआत

एंटी बॉडीज लोगों की होगी पहचान

जल्द मिलेगी लोगों की रिपोर्ट

यमुनानगर: यमुनानगर में अब स्वास्थ्य विभाग सीरो सर्विलांस शुरू करने जा रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जंग में उन लोगों की पहचान करेगा जिनमें एंटी बॉडीज बन चुकी है. इसके लिए सीरो सर्विलांस शुरू किया जाएगा. सीरो सर्विलांस से कंटेनमेंट जोन के हिसाब से लोगों की जांच की जाएगी. सीरो सर्विलांस किट से यह स्पॉट टेस्ट होगा. जिसकी रिपोर्ट भी तुरंत मिलेगी. इसके लिए चिकित्सकों और स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.जल्द ही सीरो सर्विलेंस शुरू किया जाएगा.

आपको बता दे कि, हरियाणा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ज्यादातर केस कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क से आ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अभी कोरोना कम्युनिटी स्प्रैड नहीं हुआ है, लेकिन कई केस ऐसे भी सामने आए हैं. जो किसी दूसरे जिले में या राज्य में नहीं गए. इसके बावजूद भी वह कोरोना संक्रमित हो गए. इसलिए ही अब सीरो सर्विलांस के तहत लोगों की जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कुछ लोगों में कोरोना के माइल्ड सिमटम आ चुके हैं. उनमें हर्ड इम्यूनिटी बन चुकी है. ऐसे लोगों को कोरोना से कोई खतरा नहीं अब सीरो सर्विलांस के तहत सर्वे होगा. जिसमें देखा जाएगा कि कितने लोगों में माइल्ड सिमटम आ चुके हैं और उनमें हर्ड इम्यूनिटी बन चुकी है. जरूरी नहीं कि सभी में यह हर्ड इम्यूनिटी बनी हो. जिन लोगों में एंटी बॉडीज बन चुकी होगी. उनकी एंटी बॉडीज अन्य मरीजों के काम आ सकेगी. अगर किसी में कोरोना के माइल्ड सिमटम आए होंगे, लेकिन उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने की वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई. ऐसे ही अगर 70प्रतिशत लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बन जाएगी, तो फिर खतरा कम हो जाएगा.

Leave a comment