School reopen in delhi: दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, जानें

School reopen in delhi: दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, जानें

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. बीते कई दिनों से दिल्ली में 50 से कम मामले समाने आए है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने 1 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित हुए दिया. दिल्ली में 1 सितंबर से 9 से 12 वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी सावधानियों के साथ चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग गतिविधियों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि 1 सितंबर से, सभी स्कूलों में कक्षा 9-12 के लिए कक्षाएं, उनकी कोचिंग कक्षाओं के साथ-साथ सभी कॉलेजों विश्वविद्यालयों को फिर से शुरू करने की अनुमति होगी. जबकि कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 8 सितंबर से फिर से खुलेंगे.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. उन्होंने कहा कि अभिभावक नहीं देंगे तो आने को मजबूर नहीं होंगे छात्र, अनुपस्थित भी नहीं माने जाएंगे.

आपको बता दें कि शुक्रवार कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए है. इस दौरान 21 लोग डिस्चार्ज हुए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 413 हो गई है. प्रदेश में 14,37,595 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है

Leave a comment