Sanjay Dutt On Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इसकी स्टार कास्ट से संजय दत्त भी जुड़ चुके हैं।कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने इस बात को कंफर्म किया था कि वह हेरा फेरी 3का हिस्सा है। वही अब संजय दत्त ने फिल्म में अपने रोल का भी खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि मुंह में में उनका क्या किरदार होने वाला है।
बता दें कि संजय दत्त एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप हेरा फेरी 3 में अंधे डॉन का रोल निभा रहे हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा हां। उन्होंने बताया कि एक बार एक्टर्स की डेट कंफर्म हो जाए तो फिर की टीम इस साल शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय दत्त ने फिल्म हेरा फेरी 3 मैं काम करने की खबर पर मुहर लगाया था।उन्होंने कहा था कि हां मैं फिल्म कर रहा हूं। पूरी टीम के साथ शूटिंग करना एक्साइटिड होगा। यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। मामूर होकर हेरा फेरी 3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा स्पेन का निर्देशक फरहाद समजी कर रहे हैं।
तीन महीनों में पूरी होगी शूटिंग!
वहीं 'हेरा फेरी 4' की करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले तीन महीनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी। मुंबई के अलावा विदेशी लोकेशन पर भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। मेकर्स अबू धाबी, दुबई और लॉस एंजिल्स में शूटिंग करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म की कहानी इस तरह लिखी गई है कि बाबू भैया, राजू और श्याम विदेश जाएंगे और वैश्विक स्तर पर हेरा फेरी करते नजर आएंगे।
Leave a comment