
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म 'दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस समय इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही हैं।
'दबंग 3की शूटिंग में बिजी होने के बावजूद सलमान खान सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। जब से वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए हुए है तब से लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और इस खास तस्वीर को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में खुलासा करते हुए लिखा- ' दबंग 3 फिल्म 20 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर, हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषाओं भी रिलीज होगी।
दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस सलमान खान के अलावा उनके भाई अरबाज खान भी करेंगे। फिल्म में सलमान खान के अलावा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल भी अहम नजर आएंगी।

Leave a comment