पहली बार रियल लाइफ के किरदार को निभाएंगे सलमान,गलवान घाटी वॉर ड्रामा पर बेस्ड होगी फिल्म; ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल!

पहली बार रियल लाइफ के किरदार को निभाएंगे सलमान,गलवान घाटी वॉर ड्रामा पर बेस्ड होगी फिल्म; ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल!

Salman Khan New Film: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का समय हाल में कुछ खास नहीं रहा है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली, और दर्शकों ने उनके फिल्म चयन पर भी सवाल उठाए हैं। हालांकि, सलमान ने हार नहीं मानी और अब वह एक नई देशभक्ति से प्रेरित वॉर ड्रामा फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। कथित तौर पर यह फिल्म 2020में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को भी फाइनल कर लिया गया है।

ये अभिनेत्री निभाएंगी लीड रोल

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है, और अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही इस देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर चित्रांगदा सिंह को चुना गया है। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह पहली बार होगा जब सलमान और चित्रांगदा की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। चित्रांगदा, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' (2005) में शानदार अभिनय से सबका दिल जीता था, ने 'देसी बॉयज़' और 'गब्बर इज़ बैक' के हिट आइटम सॉन्ग 'आओ राजा' जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ मेन स्ट्रीम सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है। अब फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या यह नई जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा देगी।

क्या है फिल्म में सलमान का रोल?

खबरों की मानें तो सलमान खान की यह आगामी फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3में लिखी गलवान घाटी की घटना से प्रेरित है। बताया जा रहा है कि सलमान इसमें कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जो 16बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे और जिन्होंने 2020के गलवान संघर्ष में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था। यह प्रोजेक्ट सलमान खान के लिए बहुत खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब वह किसी फिल्म में रियल लाइफ के किरदार को निभा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इससे पहले 'हीरोज' और 'जय हो' में फौजी वाली वर्दी पहनी थी, लेकिन वे सीमित भूमिकाएं ही निभा पाए थे।

Leave a comment