
Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है, भाई! मोहित सूरी की ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म जनता के दिलों में धमाल मचा रही है। वीकेंड हो या वीकडेज, सिनेमाघरों में 'सैयारा' का फीवर चढ़ा हुआ है। खासकर यंग जनरेशन तो इस मूवी पर फिदा है। पहले हफ्ते में 172.75करोड़ की कमाई के बाद, फिल्म ने 8वें दिन 18करोड़, 9वें दिन 26.5करोड़, 10वें दिन 30करोड़, 11वें दिन 9.25करोड़ और 12वें दिन 10करोड़ ठोक दिए। 13वें दिन, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक, इसने 7करोड़ कमाए, जिससे टोटल कलेक्शन 273.50करोड़ तक पहुंच गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस को रिफ्रेशिंग वाइब्स दे रही है, जैसे गर्मी में ठंडी लस्सी।
'धूम 3' और 'RRR' को पछाड़ा
'सैयारा' ने 13वें दिन कमाई में थोड़ी गिरावट तो दिखाई, लेकिन फिर भी बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटा दी। इसने 'धूम 3' (271करोड़) और 'RRR' (272.78करोड़) के इंडिया नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। ये फिल्म ना सिर्फ न्यूकमर्स अहान और अनीत की धांसू परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसके गाने और स्टोरी ने भी ऑडियंस को इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाकर तहलका मचा दिया। दूसरे बुधवार को 7करोड़ का कलेक्शन कोई छोटी बात नहीं, खासकर जब ये फिल्म बिना किसी सुपरस्टार के इतना कमाल कर रही है।
300करोड़ का टारगेट लॉक
'सैयारा' अब 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारने से बस चंद कदम दूर है। दूसरे हफ्ते में भले ही कमाई में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया, लेकिन वीकेंड पर इसने जो धमाल मचाया, वो तीसरे वीकेंड में और बड़ा होने वाला है। ट्रेंड्स देखकर लगता है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी 300 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। अहान और अनीत की ये मूवी ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है, बल्कि यंग दिलों में भी फुल-ऑन वाइरल हो रही है।
Leave a comment