SAIL ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तीयां, जानें कब और कैसे करें आवेदन

SAIL ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तीयां, जानें कब और कैसे करें आवेदन

SAILRecruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडिया स्टील ऑथॉरिटी लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए SAILकी तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया 26 मई 2024 से शुरू हो रही है। अंतिम तारीख 18 मार्च 2024 है।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में sail.co.in पर SAILकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मैट्रिकुलेशन पास किया होना चाहिए, साथ ही उन्हें फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में) प्राप्त करना आवश्यक है। इसके साथ ही, उम्मीदवार को पद के अनुसार काम करने का निर्धारित अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। ध्यान दें कि आयु की गणना 18 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और करियर लिंक में जाएं। यहां "Current Job Openings" में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें और उसके बाद लॉग इन करें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में, अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

फीस

जनरल, OBC और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम एवं डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित है।

Leave a comment