वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत, पुतिन के खिलाफ किया था विद्रोह

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत, पुतिन के खिलाफ किया था विद्रोह

Yevgeny Prigozhin Death: हजारों की संख्या में हथियारबंद योद्धा रूस के खिलाफ सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वैगनर आर्मी के इन योद्धा ने कुछ ही देर में रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव को अपने कब्जे में कल कर लिया। जिसके बाद रूस की राजधानी मॉस्को की तरफ निकल पड़े थी। वहीं इस हादसे मे ग्रुप के चीफ के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत हो गई है। वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल की ओर से भी प्रिगोझिन के मारे जाने की पुष्टि कर दी है इसने कहा है कि वैगनर चीफ और रूस के हीरो येवेज्ञनी प्रिगोझिन मारे गए हैं। रूस की एविएशन अथॉरिटी रोसावियात्सिया की ओर से कहा गया है कि प्रिगोझिन और वरिष्ठ वैगनर कमांडर दिमित्री उत्किन उन 10 लोगों में शामिल थे, जो बुधवार शाम क्रैश हुए विमान में यात्रा कर रहेथे इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।

रूसी मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

रूस के इमरजेंसी मंत्रालय की ओर कहा जा रहा है कि रूस के तेवर में प्लेन क्रैश होने से चीफ प्रिगोझिन की मौत हो गई। इसमें सवार तीन क्रू मेंबर्स और 7 यात्रियों की मौत हो गई। मंत्रालय का कहना है कि विमार राजधानी मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था, प्रिगोझिन ने जून महीने में ही रूस के खिलाफ बगावत की थी। लेकिन ऐसे में इस बात पर भी चर्चाएं होने लगी है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहीं प्रिगोझिन को इसकी सजा नहीं दे दी है।

पुतिन दुश्मनों को हटाने का काम कर रहा

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन का अपने दुश्मनों को रास्ते से हटाने का काम कर रहा है। रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ खड़े होने का मतलब यह होता है कि मौत के खिलाफ साजिश रचना होता है। वैगनर की बगावत के बाद से ही तय था कि प्रिगोझिन की हत्या करना जरूरी होगा। यही कारण है कि कल यानी की बुधवार को हुए हादसे में लोग पुतिन का हाथ होने की बात भी मान रहे हैं।

Leave a comment