Rules Changed Regarding Aadhar Card : आधार कोर्ड को लेकर बदले नियम, जारी हुआ नोटिफिकेशन, अब नहीं होगा कोई फर्जीवाड़ा

Rules Changed Regarding Aadhar Card : आधार कोर्ड को लेकर बदले नियम, जारी हुआ नोटिफिकेशन, अब नहीं होगा कोई फर्जीवाड़ा

नई दिल्ली :  आधार कार्ड हर व्यक्ति की पहचान है. आधार कार्ड जो हमे एक पहचान देता है. वो आधार कार्ड ही है. जिसके ना होने से हमारा कोई काम नहीं होता. जिसके बिना हम अधुरे हैं. बैक में खाता खुलवाना हो तो आधार कार्ड चाहिए. नौकरी के लिए आधार कार्ड चाहिए. कोई भी सरकारी सुविधा लेना हो आधारकार्ड चाहिए. आधार कार्ड की जरुरतों और लाइसेंस जैसे जरुरी डॉक्यूमेंट में फ्रोड जैसे मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अब आधारकार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है जिसके लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि, आधार कार्ड की जरुरतों और लाइसेंस जैसे जरुरी डॉक्यूमेंट में फ्रोड जैसे मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अब आधारकार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जिसके लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसे लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं, जिन्हें लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नए नियमों के मुताबिक अब आधार के बायोमीट्रिक डेटा का इस्तेमाल नागरिकों को कुछ ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए किया जा सकेगा, जैसे लर्निंग लाइसेंस बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू करवाना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना और इन दस्तावेजों में पता बदलना.

वहीं ये भी बता दें कि, सड़क यातायात मंत्रालय ने सूचना  एवं प्रसारण मंत्रालय कोएक पत्र लिखकर आग्रह किया था, कि ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को आधार के दायरे में लाया जाए. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने ये प्रस्ताव इसलिए दिया ताकि फर्जी और डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों के फर्जीवाड़ों को रोका जा सके. इससे लोगों को बिना ऑफिस विजिट किए ही सुविधाएं मिल सकेंगी. बता दें कि, फर्जी और डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों के फर्जीवाड़ों को रोका जा सके इसलिए हर चीज का आधार से जोड़ा जाएगा ताकी फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके लेकिन सवाल ये भी है कि ऐसा करने से क्या फर्जीवाड़ा रुकेगा, क्या जिनके पूरा लाइसेंस बन चुके हैं उन्हें आधार से लिंक करवाने के लिए फिर से लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

Leave a comment