Hathras News: उत्तर प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, पिता-बेटी समेत पांच लोगों ने गंवाई अपनी जान

Hathras News: उत्तर प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, पिता-बेटी समेत पांच लोगों ने गंवाई अपनी जान

देशभर में आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से आ रहा है जहां चौराहा क्रॉस करते समय रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। इस हादसे में मां बेटी समेत पांच सवारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा 4 लोग घायल हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके अलावा घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।

बता दें कि यह हादसा हाथरस के कोतवाली चंद्रपाल शेत्र के बाईपास रोड स्थित कोटा का पूरा चौराहा की बताई जा रही है। यहां रोडवेज बस ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठकर सवारी बुरी तरह से घायल हो गई। इतना ही नहीं बल्कि इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। हादसे का पता चलते ही जिला अधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी दें।घटना के तुरंत बाद डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से हुई दुर्घटना में 2 की मौत हो गई है। अन्य घायलों का उपचार चल रहा था, जिसके बाद 3 लोग और मारे गए।में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठी सवारी बुरी तरह से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में लगभग नौ सवारी बैठी हुईं थीं।

सड़क हादसे को रोकने के लिए ध्यान रखे इन बातों का

1. ट्रैफिक के नियमों को सख्त किये जाने की ज़रूरत है

2. बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले से सख्ती से निपटा जाए

3. लाइसेंस जारी करने वालों पर निगरानी रखी जाए

4. नियम को प्रभाव में लाने का हरसंभव प्रयास

Leave a comment