
पिहोवा, हरियाणा
www.khabarfast.com
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल की प्रेस वार्ता
कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार पर बरसे
बढ़ते कोरोना के केसों पर जबाव दें मनोहर सरकार- सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम के जल्द स्वस्थ की कामना की
हरियाणा में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार हरियाणा सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना के बढ़ते केसों पर चुप क्यों है. सरकार को बताना चाहिए कि सरकार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए क्या कर रही है. सुरजेवाला का कहना है कि इस सप्ताह देश में कोरोना के केस 40 लाख के पार हो जाएंगे. हर दिन कोरोना के केस 60 हजार को पार कर रहे है. कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
बुधवार को कांग्रेस प्रवक्तता ने कहा कि हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं है. सरकार को कोरोना काल में फंड का इस्तेमाल कहां किया इसका भी जवाब देना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी कामना की है. उन्होंने कहा कि सरकार को खुद अपनी लापरवाही देखनी चाहिए. प्रदेश में अब तक किसी ने भी सैनिटाइजर और मास्क का वितरण नहीं किया है.
मीडिया को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सबको प्रदेश सरकार की लापरवाही देखने को मिल रही है. प्रदेश का कोई भी बड़ा नेता अपना इलाज कराने के लिए मेदांता में भर्ती हो जाता है जबकि, प्रदेश की गरीब जनता बदहाल अस्पतालों में इलाज करवा रही है. सुरजेवाला का कहना है कि यह इस बात का सुबूत है कि सरकारी हस्पतालों में इलाज को लेकर मंत्री,विधायकों में सुविधा को लेकर भय है. ये रसूखदार लोग बड़े अस्पतालों में इलाज करवाएंगे, तो हरियाणा के लोग सरकारी सुविधाओं की कमी के चलते जान भी गवां सकते हैं.
Leave a comment