
www.khabarfast.com
पूर्व पीएम राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद
केन्द्र में फिर से बनाएंगे सरकार- राज्यसभा सांसद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की आवश्यकता
पाली: राजस्थान के पाली में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि राजस्थान में फिर से साल 2013 में सरकार बनाएंगे. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में विकास के चार चांद लगाए है. प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. बता दे कि राज्यसभा सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को याद किया और उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के भविष्य के लिए बड़ा योगदान दिया है. अभी कांग्रेस को एकजुट होने की आवश्यकता है. हम केन्द्र में फिर से सरकार बनाएंगे और देश की तरक्की में भागीदारी निभाएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जमीन से जुड़कर मेहनत करने की आवश्यकता है. वहीं, राज्यसभा सांसद ने अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई योजना का बहुगान करते हुए कहा कि, गहलोत सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए राहत की बात होगी और अच्छी गुणवत्ता वाला खाना उन्हें मिलेगा जो एक सहारनीय कदम है.
Leave a comment