
Rajasthan Love Marriage: राजस्थान के बालोतरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां फिल्मी स्टाइल में लव मैरिज करने वाली लकड़ी का अपहरण कर लिया गया है। आरोपियों ने लड़की को पहले ऑटो रिक्शा से खींचा,फिर सड़क पर घसीटते हुए ले गए। बताया जा रहा है कि नवविवाहित जोड़े को हाईकोर्ट ने लव मैरिज के बाद पुलिस प्रोटेक्शन भी दे रखा था।
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, युवती के पति कुलदीप ने पुलिस सुरक्षा पर भी कई सवाल उठाए हैं। कुलदीप का दावा है कि पुलिस ने उन्हें किसी बी तरह की सुरक्षा नहीं दी थी। इसलिए युवती के घरवाले ही उसे इस तरह से उठाकर ले गए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजस्थान के बालोतरा जिले के रहने वाले कुलदीप ने पास ही के कस्बे की रहने वाली मंजू से 11 नवंबर को शादी की थी। ये शादी हनुमान मंदिर में हुई थी। लेकिन इस शादी से लड़की के घरवाले खुश नहीं थे। जिसके बाद पति ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से मदद मांगी। इसको लेकर उन्होंने एसपी से भी मुलाकात की थी।
कुलदीप ने आगे कहा कि एसपी से मुलाकात के बाद उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे हमारी सुरक्षा करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने हमें किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी। इसी बीच, दोनों शुक्रवार को मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान पत्नी के परिवार के लोग उसे मारपीट कर जबरदस्ती उठाकर ले गए।
घटना का मीडिया वायरल
बता दें, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो से आए बदमाश एक टैक्सी को रुकवाते हैं। फिर टैक्सी में सवार युवती को जबरदस्ती नीचे उतारकर सड़क पर घसीटते हुए कार में बैठा देते है। इस बीच, लड़की मदद की गुहार लगाती हुई नजर आती है। जिसके बाद लड़के के परिवार वालों के साथ मारपीट की जाती हैं।
Leave a comment