US से भारत के लिए गुड न्यूज़, 25% टैरिफ हटने के मिले संकेत; अमेरिकी वित्त मंत्री ने बढ़ाई उम्मीद

US से भारत के लिए गुड न्यूज़, 25% टैरिफ हटने के मिले संकेत; अमेरिकी वित्त मंत्री ने बढ़ाई उम्मीद

US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने भारत पर लगाए गए 25प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को हटाने के संकेत दिए हैं। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की दावोस बैठक में भारत से अतिरिक्त टैरिफ को हटाने की ओर इशारा किया है। उनका कहना है कि इस टैरिफ के कारण भारत ने रूस से तेल आयात में भारी कटौती की है, जिसे वे एक बड़ी सफलता मानते हैं।

स्कॉट बेसेंट का बयान

दावोस 2026में फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा 'हमने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 25प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिससे भारतीय रिफाइनरियों द्वारा रूसी तेल की खरीदी पूरी तरह बर्बाद हो गई। यह एक सफलता है। बावजूद इसके 25प्रतिशत रूसी तेल टैरिफ अभी भी लागू हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इसे अब हटाना चाहिए।' उन्होंने इसे बड़ी सफलता करार दिया और दावा किया कि भारत ने रूसी तेल खरीदना 'कम कर दिया या पूरी तरह से बंद कर दिया है।

एक रिपोक्ट की मानें तो जनवरी 2026में भारत के रूसी तेल आयात में महीने-दर-महीने 35प्रतिशत की गिरावट आई है, जो दो साल का न्यूनतम स्तर है। केवल तीन भारतीय रिफाइनरियां अब रूसी कच्चा तेल खरीद रही हैं। हालांकि, भारत ने पूरी तरह बंद करने की पुष्टि नहीं की है।

भारत पर लगा था 50%टैरिफ

बता दें, ट्रंप प्रशासन ने अगस्त 2025 में भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। इसका उद्देश्य भारत पर दबाव बनाना था जो यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदता था। इस टैरिफ से भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो वैश्विक स्तर पर सबसे ऊंचा है। दूसरी तरफ, भारत सरकार ने इसे 'अनुचित, अन्यायपूर्ण और अनुचित' बताते हुए विरोध जताया था, लेकिन ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के आधार पर अपनी नीति जारी रखने की बात कही।

Leave a comment