HARYANA NEWS: फरीदाबाद में गिनती नहीं लिख पाने पर पिता की हैवानियत, 4 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

HARYANA NEWS: फरीदाबाद में गिनती नहीं लिख पाने पर पिता की हैवानियत, 4 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

HARYANA NEWSहरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिक बच्ची को उसके ही पिता ने गिनती ना लिखने पर बुरी तरीके से पिटाई कर की। जिसके बाद बच्ची की मौत मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना की फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र अंतर्गत झाड़सेतली गांव की है। इलाके में आरोपी किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से यूपी के सोनभद्र जिले के खेरटिया गांव का रहने वाला है। आरोपी और उसकी पत्नी दोनों निजी कंपनियों में काम करते थे। पत्नी दिन में नौकरी पर जाती थी और पति घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करता था और बेटी को पढ़ाता था।  

गिनती नहीं लिखने पर की बेहरमी से पिटाई

घटना वाले दिन आरोपी के पिता ने चार साल की बेटी को 50 तक गिनती लिखने को कहा और बच्ची जब यह काम पूरा नहीं कर पाई तो उसने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, उसने बच्ची को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई और साथ ही उसकी मौत हो गई। शाम को जब मां काम से घर लौटी तो उसने बेटी को मृत हालत में पाया। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a comment