UP NEWS: टंकी फटने से बाइक में लगी भयंकर आग, युवक गंभीर रूप से झुलसा; अस्पताल में मौत

UP NEWS: टंकी फटने से बाइक में लगी भयंकर आग, युवक गंभीर रूप से झुलसा; अस्पताल में मौत

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिरते ही उसकी टंकी फट गई और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग की जिसमें एक युवक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।  

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और झुलसे युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a comment