
www.khabarfast.com
मकराना उपखंड में दर्दनाक हादसा
हाई टेंशन तार की चपेट में आए दो युवक
एक युवक की मौत, एक गंभीर से घायल
मकराना: मकराना उपखंड में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. मकराना उपखंड के बोरावड कस्बे में दो युवक एक साबुन से भरी गाड़ी को खाली कर रहे थे. गाड़ी के ऊपर 11 केवी की विद्युत लाइन थी. जिससे दोनों युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह जुलस गए. दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव को रास्ते में रख दिया और मुआवजे की मांग की गई. मुआवजे की मांग पूरी होने पर ही मृतक युवक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों के हवाले किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक प्राथमिक उफचार के बाद बोरावड के चिकित्सालय में रेफर कर दिया है.
Leave a comment