
Gurpreet Gogi MLA News:पंजाबके लुधियाना में गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई। घटना रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जांच जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की कल देर रात रहस्यमयी परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी पर थे रात को ही उसे तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की मौके पर पहुंचे विधायकों ने भी निंदा की, वहीं संयुक्त आयुक्त जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने उन्होंने कहा कि विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
अचानक चली गोली से हुई मौत
DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा, "उन्हें (गुरप्रीत गोगी) अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अभी शव को शवगृह में रखा गया है फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्हें एक गोली सर पर लगी थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। गोली करीब बजे चली।उन्होंने आगे कहा, " वह (गुरप्रीत गोगी) अपने रूम में रोज की तरह खाना खाए और दैनिक दिनचर्या अपनाया। अचानक से गोली चली जिसके बाद ये घटना घटी। कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे- मंत्री अमन अरोड़ा
AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
Leave a comment