Punjab: संगरूर में पीलिया बीमारी ने मचाया कहर, चपेट में आए 80 लोग

Punjab: संगरूर में पीलिया बीमारी ने मचाया कहर, चपेट में आए 80 लोग

संगरूर: पंजाब के संगरूर में कोरोना महामारी के बीच लोगों को पीलिया की बीमारी से दो चार होना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के बीच संगरुर के लोगों को पीलिया की बीमारी के चपेट में आ रहे है. प्रशासन की लापरवाही से दर्जनों बस्तियों में पीने का पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होने से 80से ज्यादा लोग पीलिया रोग से पीड़ित हो चुके है.

कोरोना अभी थमा नही के संगरुर के वासियो पर एक और मुसीबत आ गई है. लोगों को पीलिया रोग की बीमारी से से ग्रस्त हो गए है.  संगरुर के पटियाला और सोहिया रोड पर लगती करीब आधा दर्जन कालोनियों में पिछले 6माह से पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स आ रहा है. जिसे पीने और नहाने से 80से ज्यादा लोग पीलिया बीमारी की चपेट में आ चुके है जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस मामले को बढ़ता देख समाजसेवी संघटन भी इकठे हो गए है. समाजसेवियों ने प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई है. जिसके चलते प्रशानिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया है. पानी के सैंम्पल लिए गए है और रिपोर्ट तैयार करने में जुटे गए है. जिसके बाद जो समस्या आ रही है. उसे जल्द ठीक किया जाएगा.

 

Leave a comment