नहरी पानी के चार्ज बढ़ाएगी पंजाब सरकार

नहरी पानी के चार्ज बढ़ाएगी पंजाब सरकार

पंजाब सरकार ने राजस्व बढ़ाने के मकसद से खेतीबाड़ी के अलावा नहरी पानी के किसी अन्य प्रयोग पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है।

कैबिनेट ने हरियाणा की तर्ज पर चार्ज करने को मंजूरी दी। नहरों और नदियों से थर्मल पॉवर प्लांट, इंडस्ट्री, नगर निगम आदि पानी लेते हैं। इसी तरह बेवरेजेज और बॉटल वाटर इंडस्ट्री, रेलवे और आर्मी को पीने के पानी की सप्लाई, मछली पालने के तालाब, ईंटें और भवन निर्माण में भी नहरी पानी की काफी जरूरत पड़ती है। जानकारी के मुताबिक नहरी नेटवर्क की मेंटेनेंस के लिए ये फैसला लिया गया। इससे राजस्व 24 से 31करोड़ प्रति वर्ष पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि नहरी नेटवर्क राज्य में 14,500 किलोमीटर में फैला हुआ है। और समय के साथ इसकी हालत खराब हो गई है। ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूटरी और माइनर्स 30-40साल पहले 1980के दशक में बनाई गई थीं। इन्हें अच्छे ढंग से चलाने के लिए साल में दो बार सफाई की जरूरत है ताकि आखिरी छोर तक पानी जा सके।

 

Leave a comment