उसके साथी पकड़े गए लेकिन वो क्यों नहीं? अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी मामले में खुद कटघरे में खड़ी हुई पंजाब पुलिस?

उसके साथी पकड़े गए लेकिन वो क्यों नहीं? अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी मामले में खुद कटघरे में खड़ी हुई पंजाब पुलिस?

amritpal singh arrested case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस बीच हार्ईकोर्ट  ने पंजाब पुलिस को लताड़ लगाई है। हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि 80हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे? हालांकि इस पर पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल अमृतपाल सिंह केस की आज कोर्ट में सुनवाई थी जिसमें अभी तक पंजाब पुलिस पकड़ नहीं पाई है। वहीं सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है। वहीं जस्टिस एनएस शेखावत ने सवाल करते हुए पुलिस से पूछा कि अमृतपाल सिंह पर NSA क्यों लगाया गया है। पूरे ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी फिर अमृतपाल कैसे भाग गया।

कोर्ट ने कहा कि उसके अलावा सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गए। हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है। बता दें अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस छानबीन कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया हुआ है ताकि कोई अफवाहों पर रोक लग सकें।

Leave a comment