PUNJAB: 3 हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

PUNJAB: 3 हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

मोगा: पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई मुहिम को मोगा में उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब जिले के कस्बा बाघापुराना की सीआईए स्टाफ पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब की सूचना के आधार पर कोटकपूरा बाघापुराना रोड पर एक नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ़ हीरा वासी जुझार नगर बठिंडा के रूप में हुई है।

फरीदकोट रेंज के आईजी पीके यादव ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हथियारों और विस्फोटक का यह जखीरा वीजा सिंह उर्फ़ गगन उर्फ़ गग्गू और रणजोध सिंह कनाडा बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डाला के इशारे पर बॉर्डर एरिया से लाए थे। आपको बता दें कि चमकौर साहब क्षेत्र की पुलिस वीजा सिंह व रणजोध सिंह उर्फ ज्योति को 2 दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

आपको बता दें कि मोगा पुलिस द्वारा काबू किया गया बठिंडा वासी हरप्रीत सिंह, केनेडा बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डाला, केटीएफ के कनाडा रहते मुखी हरदीप सिंह निज्जर का नजदीकी है। आई.जी यादव ने उम्मीद जताई कि पूछताछ के दौरान हरप्रीत से एहम खुलासे होने की उम्मीद है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment