
Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates:नरेंद्र मोदी आज लगातार देश के तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में वो आज शाम 7:15पर राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले मोदी आज सुबह राजघाट सदैव अटल पहुंचे जहाँ उन्होंने गाँधी और अटल को श्रद्धांजलि दी। हालांकि इस शपथ ग्रहण में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी न्योता दिया गया है।अब देखिए से चर्चा करें कांग्रेस में शामिल होती है या नहीं?
जीतनराम मांझी ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
धर्मेंद्र प्रधान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
बीजेपी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
पीयूष गोयल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
पीयूष गोयल ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता। इससे पहले गोयल राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए एचडी कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। कर्नाटक की मांड्या सीट से सांसद बने हैं।
मनोहर लाल खट्टर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली। खट्टर आरएसएस के पूर्व प्रचारक रहे हैं। 9 साल तक हरियाणा के सीएम रहे। पहली बार लोकसभा चुनाव जीते।
एस जयशंकर ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ
मोदी सरकार 2.0 में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
निर्मला सीतारामन ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। सीतारामन रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं।
जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
नितिन गडकरी ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में गडकरी कैबिनेट मंत्री रहे।
अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ
बीजेपी नेता अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। पिछली सरकार में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री थे। वो गुजरात में चार बार विधायक रहे। लगातार दूसरी बार गांधीनगर सीट से सांसद बने।
राजनाथ सिंह ने लगातार तीसरी बार ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
राजनाथ सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे। लखनऊ से नवनिर्वाचित सांसद हैं।
मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, NDA 3.0 की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली।
मंच पर पहुंचे PMमोदी, जल्द शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में बनाए गए मंच पर पहुंच गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा।
मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे राष्ट्रपति भवन
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचने लगे मेहमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान पहुंचने लगे हैं। बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
हमें भी एक मंत्री पद मिलना चाहिए: अजित पवार
शपथ ग्रहण से पहले ही खटपट सामने आने लगी है, एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि हमें भी शिवसेना की तरह एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए था। इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी ये कहा था कि उन्हें राज्यमंत्री का पद ऑफर हुआ था, लेकिन वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए मना कर दिया। प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया है।
BJPनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
BJPनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर मोदी ने जो गारंटी ली है, उससे BJPको धोखा जरूर मिलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी की 'नायडू-नीतीश की गारंटी'? धोखा निश्चित भारतीय जनता को!"
इन नेताओं का कटा पत्ता
मोदी 3.0कैबिनेट को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार, 2019में मोदी सरकार में शामिल 20मंत्रियों का पत्ता कट गया है। इसमें स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे, नारायण राणे, अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड शामिल हैं।
फॉर्मल हुई बातचीत- चिराग पासवान
चाय पर चर्चा के बाद चिराग पासवान ने कहा, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पिछले 10साल में आगे बढ़ रहा है। हम जैसे युवाओं को प्रधानमंत्री से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत बातें हमे बताई। प्रधानमंत्री जी के अनुभव का हमें फायदा होगा। बहुत फॉर्मल बातचीत हुई।
‘5साल के रोड मैप में जुटिए’- पीएम मोदी
चाय पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करना है। 5साल के रोड मैप में जुटिए। हमारी सरकार का लक्ष्य 2047में भारत को विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है। उसे और मजबूत करना है।
दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
’चाय पार्टी’के लिए पीएम आवास पहुंचे सांसद
पीएम आवास में बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं।
गया और बिहार के लिए शुभ समाचार है- जीतन राम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज दोपहर 12बजे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहुंगा। गया और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है। जय मगध,जय बिहार। जीतन राम मांझी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मंत्री बनाए जाने को लेकर क्या बोले TDP सांसद राम मोहन नायडू?
मंत्री बनाए जाने को लेकर टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इतने युवा उम्र में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी। राममोहन नायडू 36साल की उम्र में तीसरी बार सांसद बने हैं। आज केंद्रीय मंत्री की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का कुछ नहीं सोचा है लेकिन निश्चित तौर पर आंध्र प्रदेश के लिए जो जरूरी होगा वो कार्य करना पसंद करेंगे। अमरावती को कैपिटल सिटी के रूप में पूरा करना, आंध्र प्रदेश के लिए रेलवे यार्ड और विशेष पैकेज भी प्राथमिकता होंगी
BJPअपने पास रखेगी ये 4मंत्रालय
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पास 4अहम मंत्रालय रखने वाली हैं। ये चार मंत्रालय हैं वित्त, विदेश, गृह और रक्षा। इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से BJPअपने सहयोगियों को दे सकती है।
शपथ ग्रहण से पहले शुरू हुआ सियासी घमासान
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने सामना संपादकीय में लिखा है, "बहुमत न होने के कारण पीएम मोदी नीतीश कुमार, चंद्राबाबू नायडू और चिराग पासवान की 'बैसाखी' के सहारे सरकार बना रहे हैं. नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू को 12सीटें और चंद्राबाबू की तेलुगु देशम को 16सीटें मिली हैं. ऐसे में पीएम मोदी इन दोनों की शर्तें मानकर सरकार तो बना लेंगे, लेकिन चला पाएंगे क्या?
सांसदों को मंत्री बनने के लिए आने शुरू हुए फोन
टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आना शुरू हो गया है। इन दोनों नेताओं को मोदी 3.0कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। पेम्मासानी सबसे अमीर सांसद हैं।
मोदी 3.0कैबिनेट में TDP की कितनी हिस्सेदारी
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता जय काला ने कहा है कि आज टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे। राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनेंगे जबकि चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बनेंगे। लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16सीटें जीती हैं।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी
नरेंद्र मोदी कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज शाम को होने वाला है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की है। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आज दोपहर 2बजे से रात 11बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।
दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Leave a comment