Ind Vs SA: भारतीय टीम लगातार हो रही फुस्स, फिर भी क्यों नहीं मिल रहा इन खिलाड़ियों को मौका?

Ind Vs SA: भारतीय टीम लगातार हो रही फुस्स, फिर भी क्यों नहीं मिल रहा इन खिलाड़ियों को मौका?

Ind Vs SA: गुवाहाटी में खेला जा रहा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बुरा हाल देखने को मिल रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 489 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम एक दिन भी पूरा नहीं खेल सकी और 201 के स्कोर पर ही ढह गई। वहीं, भारतीय गेंदबाजों को टेम्बा बावुमा की टीम को ऑल आउट करने के लिए 151 ओवर की गेंदबाजी करनी पड़ी थी।

लगातार करना पर रहा हार का सामना

टीम इंडिया का ये हाल गुवाहाटी में ही नहीं हुआ है, बल्कि पिछले कुछ समय से भारत अपने ही घरेलू मैदानों पर लगातार हार का सामना करना पर रहा है। न बल्लेबाजों में अनुभव और दम दिख रहा है और न ही गेंदबाजी में कोई धार, लेकिन फिर भी मैनेजमेंट शमी और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को बाहर बिठाए हुए हैं।

भारतीय गेंदबाजों हुए कमजोर

गुवाहाटी में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 151 ओवर बल्लेबाजी की और 906 गेंदों को फेस किया, जो 3 वनडे इनिंग के बराबर है। यही नहीं अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कमजोर बना दिया। वह भी उनसे आउट नहीं हो रहे थे।

इन खिलाड़ियों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उनके चयन को लेकर जुबानी जंग भी हो चुकी है। घरेलू क्रिकेट में शमी लगातार विकेट चटका रहे हैं। इसके बाद भी वह टीम में नहीं चुने जा रहे। यहां तक की सौरव गांगुली सरीखे दिग्गजों ने उन्हें टीम में शामिल करने की आवाज उठाई। फिर भी उनपर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। 

Leave a comment