बंगाल में वोट चोरी का हुआ पर्दाफाश, वोटर लिस्ट में 44 जगह एक ही महिला

बंगाल में वोट चोरी का हुआ पर्दाफाश, वोटर लिस्ट में 44 जगह एक ही महिला

Voter List Fraud: पश्चिम बंगाल में वोट चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर वोटर ल‍िस्‍ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान ऐसे माले पर्दाफाश हुआ है, जिस पर यकीन करना मुश्क‍िल होगा। जब स्‍कैन‍िंग शुरू हुई तो वोटर ल‍िस्‍ट ही रहस्यमयी तरीके से बदली हुई नजर आई। एक ही मह‍िला का नाम 44 जगह दर्ज है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग सरनेम के साथ वह वोट कर रही है। 
 
जैसे हावड़ा में उसका नाम मयरानी राय है, तो बांकुड़ा में मयरानी मुर। साउथ 24 परगना के मंडिरबाजार में मयरानी प्रमाणिक है तो साउथ 24 परगना के कुलपी में मयरानी नाया। नॉर्थ 24 परगना में वह मयरानी मंडल के नाम से दर्ज है, तो बर्दवान में मयरानी कोंगर के नाम से, यानी एक ही मह‍िला इन 44 जगहों पर वोटर है।
 
चुनाव आयोग कर रही जांच
 
SIR प्रक्रिया के दौरान एक ही एन्यूमरेशन फॉर्म का क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चला कि उसी महिला का नाम एक साथ 44 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में मौजूद है। उसके पति का नाम भी सभी वोटर ल‍िस्‍ट में शामिल है, लेकिन हर जगह सरनेम अलग है। ऐसे वोटर-कार्ड फर्जीवाड़े का मामला पश्चिम बर्दवान के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 47 में सामने आया है।
 
पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट पोननमलम एस. ने कहा, शिकायत की जांच की जा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्यभर की वोटर लिस्ट में इसी तरह फर्जी नाम जोड़ रखे हैं। चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है।
 
एक ही स्कैन बाहर आई सच्चाई
 
विधवा मयरानी गोस्वामी पश्चिम बर्दवान के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के DVC इलाके में रहती है। वह बूथ 47 की मतदाता है। जब बीएलओ ने उसके एन्यूमरेशन फॉर्म का क्यूआर स्कैन किया, तो पता चला कि वह राज्यभर में 44 अलग-अलग जगहों पर मतदान लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, मयरानी इससे हैरान नहीं दिखी। उसे इसका पूरा मतलब भी समझ में नहीं आता। वह घर-घर जाकर खाना बनाकर जीवन चलाती है और सरकारी आवास में रहती है।   

Leave a comment