धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का कैसे होगा बंटवारा, जानें क्या कहता है कानून?

धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का कैसे होगा बंटवारा, जानें क्या कहता है कानून?

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड में ही-मैन अभिनेता धर्मेंद्र दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। सोमवार, 24 नवंबर को उनके निधन की दुखद खबर आई। करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय कर फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो धर्मेंद्र अपने पीछे लगभग 450-500 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं वहीं  उनके परिवार में दो पत्नियां और छह बच्चे हैं। आइए जानते हैं आखिर उनकी संपत्ति में कौन कितने का हिस्सेदार होगा?

धर्मेंद्र के 6 बच्चें

धर्मेंद्र के निजी जीवन की बात करें तो उनकी दो शादियां हुईं। पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके चार बच्चे हैं। इनमें दो बेटे सनी देओलऔर बॉबी देओल हैं, तो दो बेटियां, विजेता और अजीता हैं। साल 1980 में उन्होंने दूसरी शादी की और उनकी पत्नी बनीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और वर्तमान में सांसद हेमा मालिनी हैं। इस शादी से उनके दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

कैसे मिलेगा संपत्ती में हक

उनके निधन के बाद अब एक सवाल ये उठता है कि दो शादियां करने वाले धर्मेंद्र की करोड़ों की संपत्ति में उनके 6 बच्चों में से किसे कितना और क्या-क्या मिलेगा? धर्मेंद्र के बाद उनके बच्चों में संपत्ति के बंटवारे के बारे में बात करें, तो इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील उज्जवल कुमार दुबे का कहना है कि उनके सभी बच्चों को पिता धर्मेंद्र की संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा। फिर चाहे वे पहली पत्नी के बच्चे हों, या फिर दूसरी पत्नी के।

किसे मिलेगी कितनी संपत्ती

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा कि दो शादियों वाली स्थिति में तय किए गए कानूनों के अनुसार, वैसे तो पहली पत्नी से तलाक लिए बिना या उसके जीवित रहते हुए किसी व्यक्ति की दूसरी शादी हिंदू मैरिज एक्ट (HMA) के अंतर्गत अमान्य मानी जाती है, लेकिन ऐसे मामले में दोनों ही शादियों से हुए बच्चे वैध रहते होते हैं।

ऐसे सभी बच्चों का अपने माता-पिता की संपत्ति पर पूरा हक होता है, लेकिन भी ये ध्यान देना जरूरी है कि सिर्फ ऐसी संपत्ति में जो उनके माता और पिता के नाम पर मौजूद होगी, वे बराबर के हिस्सेदार होंगे। यानी धर्मेंद्र के मामले में भी खंडाला का फार्महाउस हो या फिर मुंबई का घर या उनके द्वारा किया गया कोई भी बिजनेस इन्वेस्टमेंट सभी 6 बच्चों में बराबर बांटा जाएगा। 

Leave a comment