सलमान की गिरफ्तारी के इंतजार में भड़की भीड़, मासूम के साथ हुए कांड पर जनआक्रोश

सलमान की गिरफ्तारी के इंतजार में भड़की भीड़, मासूम के साथ हुए कांड पर जनआक्रोश

Raisen Rape Case: रायसेन जिले में शनिवार रात 6साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की शर्मनाक घटना सामने आई। पीड़िता को लहूलुहान हालत में जंगल से बचाया गया और तत्काल भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और नागरिकों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। भोपाल-जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार दोपहर 12बजे से 10किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे और कई यात्री पैदल भोपाल की ओर रवाना हुए।

पीड़िता की स्थिति और अस्पताल में इलाज

बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की। राहत की बात यह है कि अब उसकी हालत में सुधार है और उसे ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और परिवार से मिले और डॉक्टरों से स्वास्थ्य अपडेट लिया। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन को आरोपी को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया।

आरोपी की पहचान और फरारी

पुलिस ने आरोपी की पहचान 23वर्षीय सलमान खान उर्फ नजर के रूप में की है। आरोपी मूल रूप से सीहोर जिले का निवासी है और पिछले 2-3महीनों से गोहरगंज में किराए के मकान में रह रहा था। घटना के बाद वह फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रायसेन पुलिस ने 8विशेष टीमें बनाई हैं और जंगलों व संभावित ठिकानों पर ड्रोन निगरानी जारी है। सीहोर में भी दबिश दी जा रही है और आरोपी का पता बताने वाले के लिए 10,000रुपए इनाम की घोषणा की गई है।

इस जघन्य अपराध के विरोध में रविवार और सोमवार को रायसेन जिले में भारी गुस्सा देखा गया। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने मंडीदीप, औबेदुल्लागंज और सुल्तानपुर कस्बों में चक्काजाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। प्रशासन ने इलाके को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Leave a comment