दिल्ली ब्लास्ट पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मदरसा नहीं बना पाते, पर अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे

दिल्ली ब्लास्ट पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मदरसा नहीं बना पाते, पर अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की जान गई थी। साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतने जालिम हैं कि मदरसे और स्कूल का एक कमरा नहीं बना सकते, फिर भी अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे हैं।

ओवैसी ने कहा कि यहां ये कहना भी जरूरी है कि जब हम वतन की मोहब्बत की बात करते हैं तो मुसलमानों ने जो तालीम और इरादे कायम किए हैं, अगर कोई उसी तालीम के नाम पर बैठकर बम बनाने की साजिश करता है तो हम उसकी भी मजम्मत करते हैं। जो देश का दुश्मन है वह हमारा भी दुश्मन है।

मुसलमान खत्म नहीं होंगे- ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर ऐसी हरकतें जारी रहीं तो हालात और खराब होंगे, लेकिन कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा। ये उनकी भूल है। उन्होंने कहा कि न तो मुसलमान खत्म होंगे और न ही उनकी पहचान मिटाई जा सकती है।

लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे- AIMIM प्रमुख

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के हमले में हिंदू भी मारा गया मुस्लिम भी मारा गया। हम अपनी मस्जिदों को बचाएंगे। तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे तो हम लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे। तुम शरियत पर हमला नहीं कर सकते हो। एक बात लोग नहीं समझते हमारी मस्जिद को शहीद कर दिया गया।
 

Leave a comment