पीएम मोदी ने किया रसद नीति का शुभारंभ, ‘आज भारतीय बंदरगाहों की कुल क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है’

पीएम मोदी ने किया रसद नीति का शुभारंभ, ‘आज भारतीय बंदरगाहों की कुल क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश ने विकसित भारत के निर्माण की तरफ एक अहम कदम उठाया है। भारत में देश में लास्ट माइल डिलीवरी तेजी से हो, ट्रांसपोर्ट से जुड़ी चुनौतियां समाप्त हों, हमारे निर्माताओं और उद्योगों का समय और पैसा बचे इसका समाधान खोजने का प्रयास चला है और इसका स्वरूप राष्ट्रीय रसद नीति है।

पीएम मोदी ने कहा कि कंटेनर वेसल्स का औसत टर्न-अराउंड टाइम भी अब 44 घंटे से 26 घंटे पर आ गया है। वॉटरवेज के जरिए हम पर्यावरण-हितैषी और प्रभावी लागत ट्रांसपोर्टेशन कर पाएं, इसके लिए देश में अनेकों नए वॉटरवेज भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए, व्यवस्थित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हमने सागरमाला, भारतमाला जैसी योजनाएं शुरू की और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के काम में अभूतपूर्व तेजी लाए। आज भारतीय बंदरगाहों की कुल क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को सबसे ज़्यादा सपोर्ट अगर किसी से मिलने वाला है, तो वो है प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज देश के सभी राज्य और केंद्र शासित इकाइयां इससे जुड़ चुके हैं और लगभग सभी विभाग एक साथ काम करना शुरु कर चुके हैं।

Leave a comment