PM MODI ने भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, ‘भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है’

PM MODI ने भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, ‘भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है, बहुत पवित्र है। आज से हिंदू कैलेंडर का नया वर्ष शुरू हुआ है। मैं आप सभी को और सभी देशवासियों को विक्रम संवत 2080 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर औऱ साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे। ये डिजिटल इंडिया को एक नई ऊर्जा देने के साथ साउथ एशिया और ग्लोबल साउथ के लिए नए समाधान और नए इनोवेशन लेकर आएगा।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि Global South की Unique जरूरतों को देखते हुए Technology, Design और Standards की भूमिका बहुत अहम है। Global South, अब Technological Divide को भी तेजी से Bridge करने में जुटा है।जब हम टेक्नॉलॉजिकल डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है।

भारत का सामर्थ्य,

भारत का इनोवेशन कल्चर,

भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर,

भारत का स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर,

भारत का Favorable policy environment…

ये सारी बातें इस अपेक्षा का आधार हैं।

Leave a comment