PM Modi In Ayodhya: भारत के पहले पीएम बने मोदी, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए

PM Modi In Ayodhya: भारत के पहले पीएम बने मोदी, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए

Khabarfast.com

रामलला का दर्शन करने वाले पहले पीएम बने मोदी

रामजन्म भूमि परिसर में कर रहे है पूजा अर्चना

शुभ मुहूर्त पर थोड़ी देर में होगा भूमि पूजन

करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

अयोध्या: आज पूरे देश के लिए बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है. आज अयोध्या में रामलला का भूमिपूजन थोड़ी देर में होने वाला है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना कर रहे है. बता दे कि पीएम देश के पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए. हालांकि, नरेंद्र मोदी से पहले इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने रामजन्मभूमि से दूरी बनाए रखी थी. भगवान श्री रामलला का दर्शन करने से महज इसीलिए महरूम रह गए थे, क्योंकि उस समय मामला अदालत में चल रहा था.

पीएम मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और इसके बाद सीधे राम जन्मभूमि पर जाकर रामलला के दर्शन किए. राम मंदिर प्रांगण में पारिजात का पौधा रोपण करने के बाद शुभ मुहूर्त के वक्त पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले भी दो बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. पहली बार नरेंद्र मोदी 1992 में अयोध्या आए थे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, लेकिन रामलला का दर्शन नहीं किया था.

 

Leave a comment