सबरीमाला मामले में महिला सुरक्षा को लेकर याचिका दायर

सबरीमाला मामले में महिला सुरक्षा को लेकर याचिका दायर

सबरीमला मंदिर मामले में महिला सुरक्षा को लेकर बिंदु अम्मिनी के बाद फातिमा नाम की केरल की एक और महिला ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। CJI शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि वह इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे।

बिंदु की ओर से कल वरिष्ठ वकील कोलिन गोंजाल्विस ने CJI के समक्ष मेंशनिंग करते हुए कहा कि केरल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए बिंदु को अयप्पा मंदिर में जाने से रोका। पुलिस ने बिंदु को मंदिर में प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट की विशेष अनुमति लाने के लिए कहा। यह बात वहां जाने वाली हर महिला को कही जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले केरल की एक्टिविस्ट बिंदु अम्मिनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सबरीमाला मंदिर में कोर्ट के फैसले के अनुसार हर उम्र की महिलाओं को सुरक्षित तरीके से प्रवेश की अनुमति दिए जाने की मांग की थी।

Leave a comment