तुम हमेशा बहुत दयालु...फैंस की लिस्ट में शामिल हुए ‘पाउलो कोएल्हो’, SRK ने ट्वीट कर कही ये बात

तुम हमेशा बहुत दयालु...फैंस की लिस्ट में शामिल हुए ‘पाउलो कोएल्हो’, SRK ने ट्वीट कर कही ये बात

paulo Coelho joined the list of fans :इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। देश मे ही नहीं विदेशों में भी एक्टर की चर्चा हो रही है। बता दें कि फिल्म ने दुनिनाभर में 700 करोड़ कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म को लेकर सभी एक्टर की तारीफों के पुल बांध रही है। इस बीच विदेशी उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो के शाहरूख खान को लेकर कुछ ट्वीट किया है।

एक्टर की सामने आई प्रतिक्रिया

दरअसल हाल ही में पाउलो ने अपने ट्विटर हैंडल पर ले मुंबई स्थित शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर लगी फैंस की भीड़ का वीडियो पोस्ट किया। अपने ट्वीट में, पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को एक 'किंग, लेजेंड और दोस्त' बताया है। पाउलो की इस तारीफ पर अब शाहरुख खान ने रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  पाउलो कोएल्हो ने कहीं ये बात

पाउलो कोएल्हो ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किंग, लेजेंड और दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर एक महान अभिनेता (उन लोगों के लिए जो उन्हें वेस्ट में नहीं जानते हैं, मैं दृढ़ता से सुझाव देता हूं कि माय नेम इज खान- एंड आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट)। इस पोस्ट में उन्होंने 'पठान' की रिलीज के बाद शाहरुख के घर मन्नत के बाहर जमा हुए सैकड़ों प्रशंसकों का एक वीडियो साझा किया है। शाहरुख खान ने पाउलो कोएल्हो के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, तुम हमेशा बहुत दयालु हो मेरे दोस्त। चलो जल्दी से जल्दी मिलते हैं !! तुम्हें आशीर्वाद देते हैं।

Leave a comment