गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, कमांडों के पहुंचते ही इतने अपराधियों ने किया सरेंडर

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, कमांडों के पहुंचते ही इतने अपराधियों ने किया सरेंडर

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गई। कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ पर डकैतों ने गोलाबारी शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और इलाके को घेर लिया। घटनास्थल पर चार थानों की पुलिस पहुंची। तभी अपराधी एक मकान में घुस गए। पुलिस के द्वारा बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद अपराधी घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं। पटना SSPने घटना की गंभीरता को देखते हुए आधुनिक हथियारों से लैश STF के जवानों को मौके पर भेज दिया है। बता दें, एनकाउंटर के डर से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बांकी के दो या तीन अपराधियों की तलाश जारी है। अब पुलिस और STF पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।

जमीन विवाद में गोलीबारी

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "चार राउंड फायरिंग की गई...घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इमारत के अंदर सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हम कुछ गुंडों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं जो फरार हो गए हैं। स्थिति सामान्य है। हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। हमें धर्मेंद्र नहीं मिला है।"

एनकाउंटर के दौरान पटना पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, “पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई। एक घर के बाहर चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद सभी अपराधी पास के एक घर में छिप गये। मौके पर पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी पहुंच गई है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। मौके पर पटना एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

RJD ने सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते आए हैं। पटना एनकाउंटरके दौरान राजद ने अधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके लिखा, हर गली गली दिन दहाड़े अपराध! फिर भी 11 बजे रात बेफिक्र घूमने का भाषण!! यही है भाजपा नीतीश का "सुशासन"!”नवादा में बैंक मैनेजर की हत्या मामले में भी राजद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “नवादा में बैंक मैनेजर को ब्रांच में घुसकर क्रिमिनल ने मारा। हालत गंभीर है। बैंक कर्मियों के लिए भी कामकाज के हालात कठिन हो चुके हैं। बिहार में NDA राज में महाजंगलराल छा चुका है।”

Leave a comment