Pathaan Leaked: 'पठान' मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज होने से कुछ घंटों पहले ही लीक हुई फिल्म

Pathaan Leaked: 'पठान' मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज होने से कुछ घंटों पहले ही लीक हुई फिल्म

Pathan Released in Theaters: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' लंबे इंतजार के बाद सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज होते ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म के रिलीज होने से कुछ ही घंटों पहले ऑनलाइन लीक हो गई।

यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी पठान पर मेकर्स ने करोड़ों खर्च किए है। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म का बिजनेस भी शानदार होगा, लेकिन इस बीच पठान ऑनलाइन लीक कर दी गई। इस घटना ने मेकर्स की नींद उड़ा दी है।

रिलीज से पहले ही पठान ने तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि फिल्म पठान आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म के पर्दे पर आते ही फैंस के बीच काफी उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सिनेमा की इस फिल्म को 100 देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

इस फिल्म के टिकट की सबसे ज्यादा बिक्री हिंदी और तेलुगु वर्जन में हुई है। फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई करीब 24 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म ‘पठान’ देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है।

Leave a comment