PATHAN FILM: ‘पठान’ बनी सबसे ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म, एडवांस बुकिंग 8 लाख के पार

PATHAN FILM: ‘पठान’ बनी सबसे ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म, एडवांस बुकिंग 8 लाख के पार

Pathan will release on January 25: काफी विवादों के बीच शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’को सिनेमाघरों में लाने के लिए बिलकुल तैयार है। बता दें कि किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। केवल 1 दिन में पठान ने जबरदस्त कमाई कर ली है। इस फिल्म के टिकट की सबसे ज्यादा बिक्री हिंदी और तेलुगु वर्जन में हुई है। वहीं फिल्म विदेश में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है।

दरअसल फिल्म का इंतजार खत्म होने के लिए केवल एक ही दिन बचा है। कल यानी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो जाएगी। जिसके लिए फैंस एडवांस बुकिंग करवा रहे है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए पठान एक रिकॉर्ड दर्द कर दिया है। बता दें कि पठान पहली फिल्म होगी जो सबसे ज्यादा देशों में रिलीज होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यशराज फिल्म्स ने इसे सौ से ज्यादा देशों में रिलीज करने की योजना बनाई है। ये फिल्म सिर्फ विदेश में ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है। ये किसी भारतीय फिल्म को विदेश में मिले अब तक के सबसे ज्यादा स्क्रीन्स हैं।

इस बीच फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई करीब 24 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म ‘पठान’ देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है। इससे पहले सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकटें बेचने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी थी। फिल्म ‘पठान’ की मंगलवार सुबह तक 8,05,915 टिकटें बिक चुकी हैं।

Leave a comment