300 के पार...वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की धूम, फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा जादू

300 के पार...वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की धूम, फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा जादू

Pathan magic at the worldwide box office: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म का दिन-प्रतिदिन कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन मे फिल्म ने 300 करोड़  पार कर लिए है। बता दें कि पठान को रिलीज हुए केवल 3 दिन हुए है इस 3 दिनों मे फिल्म ने 300 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। वहीं इसका जादू फैंस पर अभी भी जारी है। हालांकि भारत में इसका इतना जादू नहीं चल रहा जितना विदेशों में चल रहा है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान चला जादू

दरअसल 'पठान' की तीसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट्स भी सामने आ गई हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में भले ही इस फिल्म ने बहुत बढ़िया कलेक्शन ना किया हो, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसक डंका बज रहा है। इस पर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का ट्वीट भी सामने आया है।

रमेश बाला ने ट्वीट कर दी जानकारी

रमेश बाला ने बताया है कि भारत में 'पठान' ने 34से 36करोड़ रुपये की कमाई की है। ये नॉन हॉलिडे के हिसाब से ठीकठाक कलेक्शन है, लेकिन जिस तरह से शाहरुख की फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन कमाई की, उसको देखते हुए ये नंबर काफी कम है। साथ ही 'दंगल', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' के तीसरे दिन के कलेक्शन को मैच करने में 'पठान' चूक गई है।

इतना कलेक्शन कर चुकी है पठान

बता दें कि 'पठान' ने अपने पहले दिन 54करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया था। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 106करोड़ रुपये रही। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 127करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने 235करोड़ रुपये कमाए।

Leave a comment