डिनर में कर दी ऐसी मांग कि नहीं ला पाया बॉयफ्रेंड तो खा लिया जहर, हैरान कर देगा मामला

डिनर में कर दी ऐसी मांग कि नहीं ला पाया बॉयफ्रेंड तो खा लिया जहर, हैरान कर देगा मामला

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यूं तो ये मामला आत्महत्या से जुड़ा है लेकिन इसकी वजह हैरान करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानीपत में एक महिला ने डिनर में मुर्गा न मिलने की वजह से अपनी जान दे दी. जानकारी मिली है कि ये महिला तीन बच्चों की मां थी. पति  से तलाक होने के बाद बीते दो सालों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
 
महिला के बॉयफ्रेंड सुनील ने बताया, 'बीते शुक्रवार यानी कि 28 मार्च को नीलन ने उससे डिनर में चिकन लाने के लिए कहा था. किसी वजह से वो घर मुर्गा नहीं ले सका और जैसे ही घर पहुंचा तो नीलम को उसने आपबीती सुनाई. नीलम ने उसकी एक न सुनी और दोनों के बीच काफी कहासुनी होने लगी. नाराज नीलम और सुनील में कहासुनी जब काफी देर के बाद भी नहीं रुकी तो सुनील वहां से चला गया. जैसे ही सुनील घर से गया तो नाराज नीलम ने जहर खा लिया. नीलम के जहर खाने की सूचना उसके बेटे ने सुनील को दी जिसके बाद सुनील तुरंत घर पहुंचा और उसे नजदीकी अस्पताल में ले गया. डॉक्टरों ने नीलम की हालत को देखकर उसे सिविल अस्पताल जाने को कहा. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान नीलम की मौत हो गई.'
 
जांच में जुटी पुलिस
 
पुलिस ने सुनील के बयान के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शव को भी पोस्टमार्टम के बाद सुनील के हवाले कर दिया. अहम ये है कि पुलिस अभी सुनील द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाकर ही जांच कर रही है. ये पूरा मामला पानीपत के कुराड़ गांव का बताया गया है. बिहार निवासी सुनील फिलहाल एक फैक्ट्री में कार्यरत है और इसी फैक्ट्री में ही उसकी और नीलम की मुलाकात हुई थी. 
 

Leave a comment